In the past you have seen Bihar's RJD leader Tej Pratap Yadav in different forms. But a leader of TDP leaves him a lot behind in dressup. There are so many forms of TDP MP Shiva Prasad that you will be difficult to remember.
पिछले दिनों आपने बिहार के आरजेडी नेता तेज प्रताप को अलग-अलग रूपों में देखा होगा. लेकिन टीडीपी के एक नेता अपने अलग-अलग रूपों से तेज प्रताप को काफी पीछे छोड़ देते हैं.. आपने तेज प्रताप को कभी बांसुरी बजाते तो कभी शिव के अवतार में तो कभी किसी और रूप में देखा होगा. लेकिन टीडीपी सांसद शिवाप्रसाद के इतने रूप हैं कि आपको याद करने में भी मुश्किल होगी.